भारत दुनियां की बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर : डॉ पूनिया

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

BJP Bikaner, Dr. Satish Poonia, economic, biggest economic superpower, India, BJP Rajasthan,

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

बीकानेर में भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन सम्पन्न

बीकानेर। मोदी शासन में भारत ,दुनिया की 5 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद 2027 में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और 2047 तक भारत दुनियां की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। यह उदगार राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष (Dr.Satish Poonia) डॉ सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री (PM Modi) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज रविवार को बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) की नीतियों की बदौलत आज भारत हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है । आज भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था में शुमार हो रहा है ।पूनिया ने रक्षा,वित,विदेश नीति, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं को विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

पूनिया ने उपस्थित प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया। संवाद में उपस्थित जनों ने एक एक करके मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। इस अवसर पर डॉ पूनिया ने आपातकाल मे लोकतंत्र सेनानियों के योगदान का स्मरण किया ।

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

प्रदेशमंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने मोदी सरकार द्वारा भारत के आर्थिक सामरिक और गरीबों के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया ।

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

बगड़ी ने कांग्रेस शासन में हुए भष्टाचार को जनता के सामने रखा । उन्होने उपस्थित प्रबुद्धजनों से मोदी सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचने की अपील की ।

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

मोदी सरकार के नौ साल की नौ उपलब्धियां

कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने मोदी सरकार के नौ साल की नौ उपलब्धियों के बारे में बताते हुए 2014 से 2023 के बीच हरेक क्षेत्र में हुई प्रगति का विगत बार ब्यौरा दिया । शेखावत ने कहा कि मोदी केबिनेट में बीकानेर को प्रतिनिधित्व देना बीकानेर के लिए बड़ी उपलब्धि है ।

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

शेखावत ने आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र सेनानियों को स्मरण किया ।
प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधीर केवलिया ने आपात काल के विषय पर विस्तार से बात रखी ।

स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन देहात महामंत्री कुंभाराम सिद्ध ने किया ।

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

इस अवसर पर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई,पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, मेयर सुशीला कंवर , शहर प्रभारी डॉ दशरथसिंह शेखावत , देहात प्रभारी ओम सारस्वत , पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, ताराचंद सारस्वत, एड मुमताज अली भाटी के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ मंच पर मौजूद रहे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षाविद, डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, चार्टर्ड अकाउंटेंट और शिक्षकों ने भाग लिया ।

India is poised to become the biggest economic superpower of the world : Dr. Satish Poonia

लोकतंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान

आपातकाल की बरसी पर कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान पुलिस प्रताड़ना का शिकार हुए लगभग एक दर्जन लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया । डॉ सतीश पूनिया ने माला पहनाकर सम्मान दिया ।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी मोहनलाल लोहिया बाल्मीकि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । डॉ सतीश पूनिया ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहना भाजपा की सदस्यता दिलाई ।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : BJP Bikaner, Dr. Satish Poonia, economic, biggest economic superpower, India, BJP Rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version