एसकेडीयू ने किया शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों का सम्मान

SKDU honored the teachers who did excellent work in the field of education

Shri Khushal Das University, SKDU Hanumangarh, Hanumangarh SKDU, Shri Khushal Das University Hanumangarh, Hanumangarh Shri Khushal Das University,

SKDU honored the teachers who did excellent work in the field of education

पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है एसकेडीयू : जेठानंद व्यास

हनुमानगढ़। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है एसकेडी। गुरु वदंन सम्मान समारोह जैसा आयोजन एसकेडी यूनिवर्सिटी के द्वारा बीकानेर में किया जा रहा है यह बहुत ही अनुकरणीय प्रयास है। विश्वविद्यालय से डॉक्टर और इंजीनियर तैयार हो रहे हैं राष्ट्र और समाज का विकास हम पर निर्भर है यहां की संस्कृति एवं संस्कार कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे। विधायक जेठानंद व्यास बीकानेर स्थित रिद्धि सिद्धि भवन मे श्रीखुशाल दास विश्वविद्यालय के गुरु वंदन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

SKDU honored the teachers who did excellent work in the field of education

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन से हुई तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बीकानेर से विधायक जेठानंद व्यास, डाँ रामगोपाल शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महेंद्र कुमार शर्मा सीडीईओ, विजय शंकर आचार्य, ओमप्रकाश सारस्वत का श्रीगुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, सरपंच जगतार सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित, रवि प्रताप सिंह आदि ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों सहित करीब 300 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं का गुरु वंदन सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।

SKDU honored the teachers who did excellent work in the field of education

श्री गुरू गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि यह सम्मान समारोह आयोजन उन शिक्षकों के लिए है जो स्वयं चिराग के रूप में जलकर बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं जिनके स्वयं कोई निजी कार्यक्रम नहीं होता जो बच्चों की सफलता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उन गुरुजनों का सम्मान करने के लिए हमारा यह छोटा सा प्रयास है गुरु शिष्य के इस जुड़ाव की परंपरा को हम सार्थक कर पाए इसके लिए हमारा छोटा सा प्रयास है

डाँ रामगोपाल शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहां की शिक्षकों को निहित मूल्य अपने विद्यार्थियों में विकसित करने की आवश्यकता है।

महेंद्र कुमार शर्मा सीडीईओ ने कहा की एसकेडीयू एवं दैनिक भास्कर के द्वारा शिक्षाविदों का जो यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है। व्यक्ति के जीवन से अंधकार मिटा दे और चिराग जला दे वह गुरु होता है।

डॉ विजय शंकर आचार्य ने कहा की विद्या के मंदिरों के पुजारीओं का इतने बड़े स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन कर गुरुजनों का सम्मान करना के लिए हम बाबूलाल जुनेजा साहित एसकेडीयू परिवार का आभार व्यक्त करते हैंं।

SKDU honored the teachers who did excellent work in the field of education

ओमप्रकाश सारस्वत ने कहा कि जिस समाज में शिक्षक का सम्मान नहीं होता उसमें कुछ भी हो पर ज्ञान नहीं होता, समाज व देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता शिक्षक, विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित होकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करेगी एसकेडीयू ऐसी शुभकामनाएं देता हूं।

रजिस्ट्रार प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को यह डर सताता है की पढ़ाई के बाद बच्चे का भविष्य क्या होगा इसी के मध्यनजर मैंने विश्वविद्यालय अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा के नेतृत्व में केरियर डेवलपमेंट सेल की स्थापना की है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट मिलेगा यहां केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर की तैयारी भी करवाई जाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी अनुज जुनेजा, सीटीपीएल कंपनी विशाल तिवारी, सलवीर समेजा सहित, डॉ विक्रम सिंह ओलख, डाँ बाबूलाल पारिक, एसकेडीयू पीआरओ मनीष कौशिक, मनोज जुनेजा आदि का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मंच संचालन इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर आशीष कंधारी ने किया।

Exit mobile version