बीकानेर। बीकानेर के पूगल रोड स्थित फल सब्जी मंडी मे महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार 08 मार्च 2024 को अवकाश रहेगा। इस दिन मंडी में सब्जी व फलों की खरीद व बिक्री नही होगी।
फल सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि फल सब्जी मंडी मे हमेशा की तरह से महाशिवरात्रि पर्व पर अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी व्यापारी अपने काम बंद रखतें है। मंडी में 9 मार्च 2024 को पूर्व की भांति फल सब्जी मंडी में काम जारी रहेगा।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
Tags : Bikaner, Fruit and vegetable market, Fruit, vegetable, market,Mahashivratri 2024,