बीकानेर। शहर के गंगाशहर स्थित पाबूचौक में फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्थान के कार्यालय का उद्घाटन नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बाबा रामदेवजी की जोत व आरती, स्तुति व वंदना से किया।
इस अवसर पर रांका ने कहा कि लोकदेवता बाबा रामदेवजी साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक है। बाबा रामदेवजी ने जाति-पांति, ऊंच-नीच के भेद को मिटाकर सभी मनुष्यों में समानता व सद्भाव रखने का संदेश दिया। हमें बाबा रामदेवजी के आदर्शों को ग्रहण कर आपसी भाईचारे को बढ़ाना है।
इस अवसर संस्थान के अध्यक्ष नवरतन दईया, सचिव जय किशन सोनी, कोषाध्यक्ष दीपक दइया, उपाध्यक्ष, लकी गहलोत, रामदेव उपाध्याय, सीताराम, चौथमल, श्याम सुन्दर सहित विभिन्न भक्तों ने बाबा रामदेवजी की आरती व जोत में भागीदारी निभाई तथा रांका का साफा पहनाकर स्वागत किया।
बीकानेर से 110 किलोमीटर सेवा शिविर
क्लब के सचिव जय किशन सोनी ने बताया कि बीकानेर से 110 किलोमीटर दूर कानजी की सिडड में पैदल यात्रियों के लिए 1 से 7 सितम्बर तक सेवा शिविर लगाया जाएगा। शिविर में नाश्ता, चाय, दोनों वक्त भोजन, विश्राम व चिकित्सा तथा यात्रियों के स्नान आदि की सेवा की जाएगी।
संस्था का सेवा जत्था एक सितम्बर को सुबह 9 बजे पाबू चौक के रामदेवजी के मंदिर में रामदेवरा से लाई जोत के दर्शन वंदन करते हुए गाजे बाजे के साथ सुजानदेसर जाएगा। सुजानदेसर के प्राचीन रामदेवजी के मंदिर में पूजा व जोत के बाद शिविर स्थल कानजी की सिड्ड के लिए रवाना होगा।
शिविर स्थल पर 1500 वर्ग फीट का डोम लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। गांव के सरपंच, बाप के उप खंड अधिकारी से अनुमति ले ली है। डोम के पास में बिजली का ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली का अस्थाई कनेक्शन लिया जा रहा है तथा जनरेटर की भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फ्रेंड्स क्लब संस्थान की स्थापना वर्ष 2002 में बाबा रामदेवजी के भक्त स्वर्गीय भंवर लाल सोनी, स्वर्गीय जगदीश जोशी, झंवर लाल दइया, ताराचंद,मोहनजी व चोरूलाल नाई आदि ने की।
संस्था के संस्थापकों में कईयों के स्वर्गवास के बाद उनके पुत्र व परिजन बाबा रामदेव जी के पैदल यात्रियों की सेवा कार्यों में समर्पित भाव से लगे है। संस्थान की ओर से करोना के एक वर्ष को छोड़कर लगातार 21 वर्षों से सेवा कार्य किया जा रहा। पहले तीन स्थानों पर रानेरी ट्यूब वैल, बोझों की भाप, घुड़साल में 18 वर्ष तक सेवा शिविर लगाए गए।
सोनी ने बताया शिविर में डॉ. जितेन्द्र शर्मा की 15 सदस्यीय टीम चिकित्सा कार्य करेंगी। चिकित्सा स्थल पर किसी भी जहरीले जानवर के काटने पर एन्टी विष टीका, चोट पर टांके लगानी, प्लास्टर करने, इंजेक्शन लगाने, रक्तचाप, शूगर आदि की जांच करने के साथ एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी ।
संस्था का सेवादल में 20 रसोईए, 8 बिहारी, 150 सेवाभावी कार्यकर्ता, तीन शीतल जल के डेयरी वाले ट्रक, तीन टैंकर एक ट्रक में तेल,घी, आटा, आदि खान पान की सामग्री रहेगी। सुबह चार से नौ बजे तक जलेबी व कोफ्ते का नाश्ता, चौबीस घंटें चाय व कॉफी, बच्चों के लिए दूध, सुबह नौ बजे से शाम चार बजे व शाम छह बजे से रात बारह बजे तक खाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। कार्यकर्ता विभिन्न पारियों में रात भर जागकर सेवाएं देंगे। शिविर स्थल पर भी बाबा रामदेवजी का अस्थाई मंदिर स्थापित कर नियमित पूजा अर्चना व जोत की जाएगी।