बीकानेर। राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी (Devi Singh Bhati) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर जयपुर (Bikaner to Jaipur) से लेकर बीकानेर तक स्वागत कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस दौरान भाटी समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता स्वागत सत्कार करेंगे।
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का जयपुर से बीकानेर तक स्वागत का कार्यक्रम
युवा भाजपा नेता अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के जयपुर से रवानगी के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत होगी। उन्होने सभी नेताओं व समर्थकों से आगमन कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति के लिए आमन्त्रण की अपील की हैं। इस तरह से रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम :-
-जयपुर से सुबह 7.30 बजे,
-रींगस सुबह 9.00 बजे,
-रतनगढ़ 10.15 बजे,
-राजलदेसर 10.45 बजे,
-हनुमान धोरा 11.15 बजे,
-श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के सामने 11.30 बजे,
-लखासर दोपहर 12.15 बजे,
-पुनरासर हनुमान जी मंदिर (दर्शन) दोपहर 1.00 बजे,
-जयपुर-जोधपुर बाईपास पर दोपहर 1.30 बजे,
-देशनोक करणी माताजी मंदिर (दर्शन) दोपहर 3.00 बजे,
-पलाना बस स्टेण्ड सायं 4.00 बजे,
-कीर्ति स्तम्भ बीकानेर सायं 4.45 बजे,
-बरसलपुर हाऊस (निवास) बीकानेर सायं 5.30 बजे
-कपिल मुनिजी मंदिर (दर्शन) श्रीकोलायत 6.30 बजे
बीकानेर जिले के सभी जरुरतमंद किसानों को केसीसी जारी की जाए – केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
Tags : Former minister Devi Singh Bhati, Devi Singh Bhati, Jaipur to Bikaner, BJP