बीकानेर। भारतमाला परियोजना के अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर रासीसर गांव के पास शुक्रवार अलसुबह एक एसयूवी गाड़ी की ट्रक से टक्कर होने पर डॉक्टर दंपति सहित पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहें है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस अधाीक्षक ने की है।
बीकानेर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर रासीसर गांव के पास श्रीगंगानगर की और से गुजरात जा रही एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एसयूवी ट्रक के नीचे तक जा घुसी। जिसमें मौके पर ही पांच जनों की मौत हो गई। मृतकों में डा.प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर पूजा और उनके पति सहित एक बच्चा शामिल है।
पुलिस को इस हादसे की सूचना मिलते ही टीम एक्सप्रेसवे पर पहुंची और सभी को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में एसयूवी गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे से निकाला और एक्सप्रेसवे से हटवाया।
पुलिस के अनुसार संभवतया सुबह गाड़ी चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ होगा।
जिला पुलिस अधीक्षक ने गुजरात पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Tags : doctor couple, accident, Amritsar-Jamnagar Expressway, Rasisar, Rasisar Accident, Bikaner