बीकानेर जिले के हिम्मतसर गांव में खेलते समय 5 बच्चों की दम घुटने से मौत

childrens found dead, childrens found dead due to suffocation , suffocation,Five childrens found dead, Himmatsar Bikaner,Napasar Police,PBM Hospital,

बीकानेर। जिले (Bikaner) नापासर पुलिसथाना क्षेत्र (Napasar Police)  के हिम्मतसर गांव (Himtasar Village) में रविवार को गेहूं की टंकी का ढक्कन बंद होने पर दम घुटने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान बच्चे खेल रहे थे। मृतकों में चार बालिका व एक बालक शामिल है जिसमें चार सगे भाई बहिन है। इस हादसे की सूचना पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवाया।

नापासर पुलिसथानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि हिम्मतासर गांव में भींयाराम के बच्चे घर पर खेल रहे थे, वे अनाज रखने की टंकी में छुप गए। इसी दौरान टंकी का ढक्कन उपर से बंद हो गया। जिससे बच्चों का दम घुट गया और पांच बच्चों की मौत हो गई। जिसमें सेवाराम (4 वर्ष) रविना (7 ) राधा (5) पुत्री भींयाराम, और टींकू उर्फ पूनम (8 ) एंव माली पुत्री मघाराम शामिल है।

पुलिस ने बच्चों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital, Bikaner)भिजवाया, जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया दम घुटने से बच्चों की मौत होना बताया है। देर सांय तक बच्चों का पोस्टमार्टम होने की कार्रवाई चल रही थी।

More News :childrens found dead, suffocation,Five childrens found dead, Himtasar Bikaner,Napasar Police,PBM Hospital,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version