बीकानेर। शहर के कोटगेट पुलिसथाना क्षेत्र (Kotegate Police) के धोबी तलाई (Dhobi Talai) में होली (Holi) के अवसर पर रविवार को पिता ने अपनी बेटी (Daughters) के साथ सुसाइड (Commits Suicide) कर लिया। जबकि 32 वर्षीय दूसरी बेटी ने हाथ की नसें काटकर सुसाइड की कोशिश की, जिसका पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। घायल बबली ने कोटगेट पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि कोटगेट पुलिसथाना क्षेत्र के धोबी तलाई (Dhobi Talai) में एक पिता ने दो बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर हाथों की नसों को काट लिया। जिसमें शोकत अली (65) पुत्र गुलाम मोहम्मद ने अपनी बेटी जोनिया (30) की मौत हो गई। जबकि बबली (32) को गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जंहा उसका उपचार जारी है।
मौके पर सूचना पाकर कोटगेट पुलिसथानाधिकारी व सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयाना किया।
कोटगेट पुलिसथानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि शोकत अली की दोनों बेटियां शादीशुदा है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये है। जंहा से परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जांएगे।
उन्होने बताया कि प्रांरभिक जांच में घर से कोई सुसाइड नेाट भी नही मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
More News: Father Commits Suicide With Daughters, Commits Suicide, Bikaner Suicide, Dhobi Talai, Dhobi Talai Area Of Bikaner, Kotegate Police,