प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले में किसानों को 20 करोड़ से अधिक बीमा क्लेम राशि का भुगतान

Farmers Get PM Fasal Bima Yojana Scheme payment in insurance claim

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, PM Fasal Bima Yojana , PMFBY, PMFBY Bikaner, Prime Minister Crop Insurance Scheme, pm bima yojana application status, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम, फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची, pm fasal bima yojana premium rate, फसल बीमा राशि,

Farmers Get PM Fasal Bima Yojana Scheme payment in insurance claim

बीकानेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में किसानों को 20 करोड़ रुपए से अधिक बीमा क्लेम राशि का भुगतान करवाया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति एवं निगरानी समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई।

योजना के तहत खरीफ 2020 से रबी 2022-23 के फसल बीमा क्लेम से संबंधित शिकायतों की जांच के बाद जिले के 1 हजार 955 किसानों को बीमा क्लेम की करीब डेढ़ करोड़ राशि का भुगतान कर दिया गया है।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4 हजार 244 किसानों ने बीमा कंपनी के विरुद्ध फसल बीमा क्लेम नहीं देने की शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद करवाई गई जांच में 1 हजार 955 शिकायत में सही पाए जाने पर निस्तारण करते हुए इनमें से 1 हजार 757 किसानों की शिकायतों का निस्तारण कर एक करोड़ 6 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है जबकि 198 में किसानों के बकाया 42 लाख 32 हजार रुपए क्लेम का भुगतान राज्य सरकार की सब्सिडी मिलने के बाद कर दिया जाएगा।

भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीठनोक पटवार के खरीफ 2021 के 1008 किसानों का बीमा क्लेम कंपनी ने ओवर इंश्योरेंस बता कर रोक रखा था जिसमें से 453 किसानों का क्लेम सही पाए जाने पर 2 करोड़ 50 लाख 91 हजार रुपए का फसल बीमा भुगतान जांच के बाद करवाया गया, जबकि 116 किसानों के प्रकरण में खाता व खसरा संख्या तथा 94 किसानों के प्रकरण में पटवार मण्डल बैंक द्वारा गलत दर्ज करने पर गाइडलाइन के अनुसार बैंक को यह भुगतान जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी फ़सल के लूणकरणसर के किसानों का करीब 75 लाख रुपए से अधिक का भुगतान भी करवाया गया है।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि लूणकरणसर तहसील में रबी 2021 का 15 करोड़ रुपए से अधिक का बीमा क्लेम भुगतान करवाया गया है। यहां के 19 पटवार मंडलों के किसानों का करीब 15.20 करोड़ रुपए का भुगतान भी करवा दिया गया है । रबी 2021 चने की फसल का क्लेम कंपनी द्वारा रोक लिया गया था। जिला प्रशासन की जांच के बाद इन सभी पटवार मंडल में किसानों का फसल बीमा भुगतान भी करवा दिया गया है।

Tags : Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, PM Fasal Bima Yojana, PMFBY, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version