राजस्थान में हर पात्र को मिले महंगाई राहत शिविर में योजनाओं का लाभ – मुख्यमंत्री

Every eligible person should get the benefit of the schemes in the Inflation relief camp – CM Ashok Gehlot

Inflation relief camp,Jaipur,Rajasthan, Rajasthan Hindi News, CM Gehlot, CM Ashok Gehlot, Rajasthan News, Jaipur News, Congress,महंगाई राहत कैम्पराजस्थान, सीएम अशोक गहलोत, सीएम गहलोत, राजस्थान न्यूज, कांग्रेस, जयपुर न्यूज, राजस्थान हिंदी न्यूज, CM Gehlot, farmers, PM Modi, Jasrasar CM Program, rajasthan news, rajasthan samachar, rajasthan congress, rajasthan news, Rameshwar Dudi, Sachin Pilot, sachin pilot,rameshwar dudi,rameshwar lal dudi,sachin pilot rameshwar dudi fight,sachin pilot latest news,sachin pilot vs ashok gehlot,rameshwar dudi on sachin pilot,sachin pilot news,rameshwar dudi news, Rameshwar Dudi, Chief Minister

Every eligible person should get the benefit of the schemes in the Inflation relief camp – CM Ashok Gehlot

-मुख्यमंत्री ने बीकानेर में किया महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने देखीं व्यवस्थाएं , अधिकारियों को दिए दिशा- निर्देश

बीकानेर। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई से जनता को राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे इन महंगाई राहत शिविरों (Inflation relief camp) के माध्यम से आमजन को 10 योजनाओं (Government Scheme) का लाभ दिया जा रहा है। अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर पात्र को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

Every eligible person should get the benefit of the schemes in the Inflation relief camp – CM Ashok Gehlot

बीकानेर के डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में प्रशासन शहरों के संग शिविर के साथ आयोजित महंगाई राहत शिविर का बुधवार को औचक निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशहाली इंडेक्स बढ़ाना जन कल्याणकारी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसी दिशा में अनुसंधान करते हुए राज्य सरकार ने आमजन के हित के लिए 100 यूनिट घरेलू बिजली, दो हजार यूनिट किसानों को निशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, प्रतिमाह राशन किट , मनरेगा की तर्ज पर शहरों में भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत 125 दिन का रोजगार और 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा जैसी योजनाएं प्रारंभ की है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का किसान मजबूत और सशक्त है – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों को राहत देने के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है । कामधेनु योजना लागू कर किसानों और पशुपालकों को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के कल्याण का जो बीड़ा उठाया है तथा आमजन से जो वादे किए हैं उन्हें हर स्थिति में पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि फ्री राशन, पेंशन ,निशुल्क बिजली और रोजगार जैसी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने इन शिविरों के माध्यम से राहत, बचत और बढ़त का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया है।

इस अवसर पर विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिविर का औचक निरीक्षण कर आमजन और परिवादियों से बातचीत की और समस्याएं जानी, यह उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है।

Every eligible person should get the benefit of the schemes in the Inflation relief camp – CM Ashok Gehlot

उन्होंने कहा कि इन शिविरों का पूरा लाभ आमजन को दिलाने के लिए कर्मचारी और अधिक प्रतिबद्ध होकर काम करें।

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि महंगाई राहत जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान देश में अकेला प्रदेश है। राज्य सरकार के कर्मचारी भी जन सेवा में जुटे हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Every eligible person should get the benefit of the schemes in the Inflation relief camp – CM Ashok Gehlot

शिविर का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने पंजीकरण काउंटर से प्रक्रिया की जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं के पात्रों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मुख्यमंत्री लाभार्थियों से बातचीत कर उनके अनुभव जाने।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट

Tags : Rajasthan, Ashok Gehlot

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version