बीकानेर जिले में हुए हादसे में पीड़ित सेन परिवार को न्याय दिलाने की मांग

Demand for justice for the Sen family who suffered in the accident in Bikaner district

Sen family, Deshnokh Accident, Bikaner Jodhpur National Highway,

Sen family, Deshnokh Accident, Bikaner Jodhpur National Highway,

बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक में तकनीकी खामी से बने ओवर ब्रिज पर 19 मार्च 2025 को हुए सड़क हादसे में सेन समाज के एक ही परिवार के छह जनों ने दम तोड़ दिया था,इस हादसे में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सेन समाज के साथ सर्व समाज की और से उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। वहीं देशनोक पुल हादसा संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना भी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में जारी है।

सेन समाज एवं सर्व समाज के लोगों ने समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर जुलूस के रूप में गए और नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा ओर न्याय की आवाज उठाई।

Sen family, Deshnokh Accident, Bikaner Jodhpur National Highway,

सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी ने कहा कि संघर्ष समिति की मांगें जायज है, राज्य सरकार एवं प्रशासन को इस मामले में संजीदगी दिखाते हुए पीड़ित परिवारों की मांगों को मानना चाहिए। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई को मजबूती देना हर जीवित व्यक्ति का दायित्व है न्याय की लड़ाई में हमेशा तत्पर रहे है तथा आगे भी रहेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जाड़ीवाल ने कहा कि पिछले 7 दिनों से समाज के लोग बीकानेर में धरने पर बैठे है अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। सेन समाज के ये पीड़ित परिवार बहुत ही जरूरतमंद है परिवारों को मुआवजा राशि और संविदा पर नौकरी जल्द से जल्द मिलनी चाहिए।

सेन समाज सैलून यूनियन के अध्यक्ष शिव प्रसाद गहलोत ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में हर सेन बंधु मजबूती के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है आने वाले समय में अगर बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ी तो भी समाज का हर एक नागरिक संघर्ष समिति में आव्हान पर कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।

इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी,एडवोकेट पूनमचंद मारू,एडवोकेट ललित मारू,रामकिशन फूलभाटी,पवन परिहार,बाबूलाल नाई,पप्पू नाई नौसरिया, सत्यनारायण जाट,इंद्रचंद नाई,मोहनराम जाखड़,मनोज सिंहराजभाटी,संदीप मारू,प्रकाश दूसाद,मालाराम नाई दूसारणा, महेंद्र पंवार, प्रकाश गहलोत, महेंद्र गोला,कन्हैयालाल गहलोत, मोतीलाल गहलोत, बनवारी नाई,सीताराम पंवार,राजकुमार धांधल, राजू टाक, सीताराम फूलभाटी, सुभाष सोलंकी,जगदीश गोला सहित अनेक सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

संघर्ष समिति की प्रमुख मांग

1. पीडित छह परिवारो को 50 – 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद।
2. परिवार के एक व्यक्ति सरकारी/ संविदा पर नौकरी।
3. देशनोक ओवरब्रिज को रिडिजाइन करके दोबारा बनाया जाए।

ये है पूरा मामला

बीकानेर जिले के देशनोक में 19 मार्च 2025 को राजमार्ग पर कार में सवार होकर विवाह समारोह से वापिस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रोला इस कार पर पलट गया, जिससे इसमें सवार 6 जनों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version