चुरु: सुजानगढ़ में सरपंच 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप

सुजानगढ़/चुरु। जिले सुजानगढ़ तहसील के राजियासर गांव में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की (Sarpanch arrested taking bribe)टीम ने मंगलवार को विकास कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान के बदले कमीशन के 22 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में परिवादी नरपत सिंह ने शिकायत दी कि ग्राम पंचायत राजियासर में विकास कार्यों के चार लाख 20 हजार रुपये के बकाया भुगतान को करवाने के लिए 6 प्रतिशत कमीशन की थी मांग कर रहा है। जिसका सत्यापन कराने के बाद ट्रेप की कार्रवाई की गई। सरंपच से 22 हजार रुपये की राशि भी बरामद कर ली गई हैं।

टीम की और से डीआईजी विष्णुकांत के निर्देशन में चूरू एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद स्वामी ने यह कार्रवाई की।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version