चूरू : किसानों को मिल रहा फसल बीमा का पूरा लाभ, मिला करोड़ों का क्लेम

चूरू। जिले के किसानों को सरकार की मंशा के अनुसार फसल बीमा योजना (crop insurance) का पूरा लाभ मिल रहा है। बीते वर्षों में मिला फसल बीमा क्लेम इस बात का प्रमाण है।

जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने बताया कि उप निदेशक कृषि (वि.) कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक वर्ष रबी 2017-18 से जिले के लिए एस.बी.आई. जनरल इन्श्योरेस कम्पनी फसल बीमा के लिए अधिकृत है। बीमा कम्पनी ने रबी 2017-18 में बीदासर तहसील के 368 कृषकों को 22.41 लाख रुपए, चूरू तहसील के 9804 कृषकों को 25.98 करोड रुपए, राजगढ तहसील के 14529 कृषको को 33.53 करोड़ रुपए, रतनगढ तहसील के 718 कृषकों को 44.64 लाख रुपए, सरदारशहर तहसील के 1566 कृषकों को 2.49 करोड़ रुपए, सुजानगढ तहसील के 225 कृषकों को 10.73 लाख रुपए एवं तारानगर तहसील के 5084 कृषकों को 9.49 करोड रुपए क्लेम के तौर पर दिए। इस प्रकार जिले में कुल 32 हजार 294 कृषकों को 72.28 करोड़ का क्लेम दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार खरीफ 2018 में बीदासर तहसील के 5673 कृषकों को 8.84 करोड रुपए, चूरू तहसील के 16846 कृषकों कोे 14.09 करोड़ रुपए, राजगढ तहसील के 28364 कृषकों को 25.90 करोड़ रुपए, रतनगढ तहसील के 15534 कृषकों को 16.89 करोड़ रुपए, सरदारशहर तहसील के 12197 कृषकों 19.61 करोड़ रुपए, सुजानगढ तहसील के 7048 कृषकों को 6.89 करोड़ रुपए एवं तारानगर तहसील के 40741 कृषकों को 51.12 करोड़ रुपए क्लेम के तौर पर दिए गए। इस प्रकार कुल 1,26,403 कृषकों को 143.38 करोड़ रुपए का क्लेम दिया गया है।

इसी प्रकार रबी 2018-19 में बीदासर तहसील के 4395 कृषकों को 7.18 करोड़ रुपए, चूरू तहसील के 13492 कृषकों को 44.58 करोड़ रुपए, राजगढ तहसील के 11311 कृषकों को 69 करोड़ रुपए, रतनगढ तहसील के 1901 कृषकों को 3.41 करोड़ रुपए, सरदारशहर तहसील के 2082 कृषकों को 5.70 करोड़ रुपए, सुजानगढ तहसील के 206 कृषकों को 13.48 लाख रुपए एवं तारानगर तहसील के 19491 कृषको को 138.61 करोड़ रुपए दिए गए। इस प्रकार जिले में कुल 52878 कृषकों को 268.63 करोड़ रुपए किसानों को बीमा क्लेम मिला है।

इसी प्रकार खरीफ 2019 में बीदासर तहसील के 12663 कृषकों को 24.87 करोड़ रुपए, चूरू तहसील के 32045 कृषकों को 29.91 करोड़ रुपए, राजगढ तहसील के 21217 कृषकों को 27.67 करोड़ रुपए, रतनगढ तहसील के 26248 कृषकों को 18.13 करोड़ रुपए, सरदारशहर तहसील के 22053 कृषकों को 37.68 करोड़ रुपए, सुजानगढ तहसील के 7691 कृषकों को 10.46 करोड़ रुपए एवं तारानगर तहसील के 60514 कृषकों को 57.13 करोड़ रुपए क्लेम के तौर पर मिले। जिले में कुल 182431 कृषकों को 205.16 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम दिया गया है। कृषि उपनिदेशक (विस्तार) पी के सैनी ने बताया कि वर्ष रबी 2019-20 के फसल बीमा क्लेम का प्रकरण केन्द्रीय तकनीकी सलाहकार समिति के समक्ष विचाराधीन है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version