चुरु में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रेश, दोनों पायलट ने गंवाई जान

IAF Jaguar fighter plane crash Near Churu in Rajasthan

Jaguar Fighter Plane Crash, IAF Fighter Plane Crash, Fighter Plane Crash, Churu Fighter Plane Crash, Ratangarh Fighter Plane Crash, Bikaner Fighter Plane Crash, IAF Fighter Plane, IAF, Plane Crash, Plane Crash in Churu, IAF Jaguar fighter plane crash, Jaguar fighter plane,

IAF Jaguar fighter plane crash Near Churu in Rajasthan

चुरु। भारतीय वायु सेना का जगुआर प्रशिक्षण विमान बुधवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से दोनो पायलटों की मौत हो गई। वायु सेना ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर जांच के आदेश दे दिए है। इसकी जानकारी वायुसेना की और से दी गई है। फायटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। आईजी पुलिस ओमप्रकाश ने इसकी पुष्टि की है।

चुरु जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में नियमित मिशन के दौरा भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गय, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई। विमान के खेतों में गिरने से जान माल का नुकसान नही हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी।

हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस इलाके को सील कर जांच शुरु कर दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सेना का फायटर विमान दुर्घटनग्रस्त हुआ है। ​इसके पेड़ पर गिरने से एक पेड़ गिरकर जल गया। वहीं 2 शव बरामद कर लिए गए है। सेना की टीमें भी मौके पर पुहंच गई है। सेना की टीमें विमान के मलबे को एकत्रित कर रही है।

भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, वह इस कठिन समय में शेाकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। वायुसेना ने कहा कि हम बहादुर पायलटों की शहादत को सलाम करते है और उनके परिवारों के प्रति अपनी सवेंदना व्यक्त करते है।

बीकानेर संभाग आईजी पुलिस ओमप्रकाश ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है तभी कुछ भी कहने में आसानी रहेगी उन्होंने दोनों पायलट को श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

ग्रामीण हो गए एकत्रित

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फायटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर एकत्रि​त हो गए। जोरदार धमाकें के साथ आग की लपटे दूर तक देखी गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की।

Exit mobile version