मतीरे के बीज में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाए ठोस कदम
बीकानेर। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का किसानों (Farmers) की आय दोगुनी (Income) करने के संकल्प को लेकर कृषि मंत्रालय, भारत सरकार, के मंत्री और अधिकारी निरन्तर प्रयासरत है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री (Agriculture Minister) कैलाश चौधरी ने पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के किसानों के आग्रह पर, पिछले दिनों केबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और अधिकारियों से चर्चा कर, किसान हित में, मतीरा बीज के आयात पर रोक लगवा कर पश्चिमी राजस्थान के किसानों को आश्वस्त कर दिया कि दीपावली पर आने वाली फसल के दोगुना भाव मिलेंगे।
मंत्रालय के इस फैसले के बाद इस बार किसानों ने जमकर मतीरा बीज की बुवाई की है और उन्हें विश्वास है पहली बार अंतिम छोर पर बैठे गरीब किसान को मोदी सरकार के इस निर्णय से लाभ मिलेगा।
हाल ही जोधपुर और बाड़मेर जिलों के दौरे पर आए मंत्री कैलाश चौधरी को किसानों ने धन्यवाद दिया और उनके माध्यम से प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) नरेंद्र मोदी व कृषि केबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार जताया।
गौरतलब है कि मतीरा बीज की खेती पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जालौर, सांचौर, नोखा में बङे स्तर पर होती है, परन्तु अत्याधिक आयात से होने की वजह से पिछले कई सालों से इसकी बुआई करने वाले किसानों को लागत मूल्य भी नही मिल रही थी। इससे किसानों में हताशा और निराशा थी, समय समय पर किसानों के प्रतिनिधि मंडलो द्वारा सरकार को उनकी स्तिथि से अवगत करवाया गया।
राजस्थान (Rajasthan) से केंद्र में सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी ने पश्चिमी राजस्थान के किसानों की बात को गम्भीरता से लिया और कृषि मंत्रालय के सामने किसानों की पीड़ा रखी । इनके प्रयासों के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा विदेश से आने वाले बीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
जिसके फल स्वरूप इस साल किसानों ने बङी मात्रा मे मतीरा बीज की बुवाई की है। सरकार के इस निर्णय से किसानों (Farmers) को मतीरे बीज की आने वाली फसल के भाव भी दोगुना मिलेंगे। किसान सरकार से यह उम्मीद रखती है कि वह आयात पर प्रतिबंध कायम रखेगी ताकि किसान अपनी फसल को अच्छे दाम पर बेच सके।
More News : pm kisan, Diwali gift, agriculture, farmers , western Rajasthan, loans, farmers, pm kisan scheme, finance minister , Rajasthan, Rajasthan government, Ashok Gehlot, Farmers, loan waivers, loan waiver, Loan for Farmers, Farmers Loan, Kisan Credit Card,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1