केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा सतत कार्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

Central and state governments are continuously working in the field of education - Union Minister Arjun Ram Meghwal

Union Minister Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, education,

Central and state governments are continuously working in the field of education - Union Minister Arjun Ram Meghwal

गोडू में महाविद्यालय भवन और पीएमश्री स्कूल सुदृढ़ीकरण कार्य का किया लोकार्पण

बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को गोडू में राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने पीएम श्री 2024-25 योजना के तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू के सुदृढ़ीकरण के लिए 32.76 लख रुपए के कार्यों का लोकार्पण भी किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सतत कार्य किए जा रहे हैं। गोडू में बना महाविद्यालय भवन उच्च शिक्षा को नए आयाम देगा।

उन्होंने महाविद्यालय की चार दिवारी बनाने तथा यहां कंप्यूटर लैब के लिए दस लाख रुपए की लागत से कंप्यूटर मुहैया करवाने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह विद्यालय वरदान साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां बड़ा हॉल बनाया जाएगा, जो कि सह शैक्षणिक गतिविधियों में लाभदायक साबित होगा।

तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी, मंत्री श्री मेघवाल चले साथ

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री मेघवाल हाथ में तिरंगा झंडा लेकर साथ चले।

उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में असंख्य देशभक्तों ने अपनी कुर्बानी दी। उनके बलिदान को याद करना हमारा नैतिक दायित्व है।

उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान जन-जन का अभियान बन गया है। आज प्रत्येक देशवासी गर्व के साथ तिरंगा फहरा रहे हैं।

इस दौरान रविशेखर मेघवाल, चम्पालाल गैदर, गुमान सिंह राजपुरोहित, गोपाल गहलोत, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ पुष्पेंद्र सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छकत्रसिंह ढिल्लो आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version