भारत-पाक की पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल ने डेजर्ट को ग्रीन बनाने का लिया संकल्प

BSF resolves to make the desert green on the western border of Indo-Pak

BSF, Border Security Force, desert, green, western border, Indo-Pak , DIG Pushpendra Singh Rathore, Rajasthan Border, Bikaner Border, Khajuwala Border,

BSF resolves to make the desert green on the western border of Indo-Pak

बॉर्डर पर सुरक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे जवान- डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़

-दलीप नोखवाल

खाजूवाला। सीमा सुरक्षा बल बीकानेर (BSF) सेक्टर के डीआईजी (DIG Pushpendra Singh Rathore) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों (Students) को नशे से दूर रहने और समाज को भी इससे दूर रखने के लिए प्रेरित किया। पौधो को लगाने और उनकी किया आवश्यकता है हमारे जीवन में यह भी बताया गया तथा कहा कि (Border) बॉर्डर पर सुरक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी संभाल जवान रहे हैं।

BSF resolves to make the desert green on the western border of Indo-Pak

सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ 124 वी वाहिनी द्वारा विशाल पौधारोपण अभियान (Tree Plantation Drive) के शुभारंभ अवसर पर जवानों व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

अभियान के दौरान समस्त सीमावर्ती क्षेत्रों, गांव और सीमा चौकियों (Border Post) पर लगभग 5400 पौधे लगा कर अभियान को सफल बनाया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School) रणजीतपुरा  (Ranjitpura) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान स्टूडेंट्स को पढने के लिए विभिन्न कक्षा और विभिन्न विषयों की 200 पुस्तक बाटी गई। वहीं दूसरी और 114 वीं वाहनी सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर व हेडक्वार्टर में हजारों पौधे लगाकर किया पोधारोपण।

114 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अरुण कुमार के निर्देशन में 114 वीं वाहिनी के सभी बीओपी, बार्डर रोड एवं बीओपी से लगती, वन विभाग भूमि, हैडक्वार्टर 114 बटालियन खाजूवाला में बड़ी उत्साह के साथ हजारों पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

BSF resolves to make the desert green on the western border of Indo-Pak

ये रहे उपस्थित

124 वी वाहिनी के कमांडेंट संजय तिवारी, द्वितीय कमान अधिकारी नितीश व अधिकारी और जवानों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय रंजीतपूरा के प्रधान अध्यापक अशोक भाटिया और रंजीतपूरा सरपंच देवीलाल व ग्रामीणों तथा विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 114 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी व सैकड़ो जवानों के साथ छतरगढ़ डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़, रेंज अधिकारी सुरेन्द्रपाल मीणा एवं रेंज अधिकारी धर्मपाल खोत सहित खाजूवाला बॉर्डर पर ग्रामीणों एवं सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही लगाए गए पौधो की रक्षा करने की सपथ भी लिया।

इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी बबन कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट प्रताप भानु भाकर,डिप्टी कमांडेंट बिनोद कुमार बड्सरा, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह,डिप्टी कमांडेंट गौरी शंकर पाठक, तथा केंद्रीय विद्यालय खाजूवाला के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : BSF, Indo-Pak, DIG Pushpendra Singh Rathore, Rajasthan Border, Bikaner Border, Khajuwala Border,

Exit mobile version