बीकानेर। बीकानेर जिले के गाढ़वाला के पास (Bikaner Jn to Delhi Sarai Rohilla Train) बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन से गिरने पर (BSF) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की सोमवार देर रात मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर (GRP) जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची।
जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कि (Bikaner Jn to Delhi Sarai Rohilla Train) बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन गाड़ी संख्या 12458 रवाना हुई। गाढ़वाला के पास क्रासिंग के ट्रेन से एक व्यक्ति नीचे गिर गया। जिसका सिर पत्थर से टकराने पर गंभीर रुप से चोटिल हो गया। जिसे दूसरे ट्रेक पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के लोका पायलट ने देखा तो अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
पुलिस उसे पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शिनाख्त बालकिशन (50) पुत्र बदलूराम, जाति जाट, निवासी चरखी दादरी, हरियाणा के रुप में हुई। मृतक सीमा सुरक्षा बल की 124 वीं बटालियन, बीकानेर में सहायक उपनिरीक्षक के रुप में तैनात था।
पुलिस ने इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल (BSF) व मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया।
इस मामले की जांच कर रही है।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Bikaner Jn to Delhi Sarai Rohilla Train, BSF,