बीकानेर में भाजपा के देहात अध्यक्ष को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, 50 लाख रुपये की रखी डिमांड

BJP Leader Tarachand Sarswat in Bikaner threatened to make obscene video viral, demanded Rs 50 lakh

Accused, Fifty lakhs rupees, BJP Leader Tarachand Sarswat, demanded Rs 50 lakh, BJP Leader, Bikaner Hindi News, Bikaner Samachar, Bikaner BJP leader News,

BJP Leader Tarachand Sarswat in Bikaner threatened to make obscene video viral, demanded Rs 50 lakh

बीकानेर। बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत (Tarachand Sarswat) को अश्लील वीडियो मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख् रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। भाजपा के देहात अध्यक्ष ने शुक्रवार को इसका मामला (Beechwal Police Station) बीछवाल पुलिसथाना में दर्ज कराया है।

बीछवाल पुलिसथानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि कुछ लोगों ने अश्लील ​वीडियो के मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

पिछले कुछ समय से फोन पर कई लोगों द्वारा रुपयों की मांग की जा रही थी। रुपयें नही देने पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और इस मामले में फसाने की धमकी भी दी गई। इन्ही लोगों द्वारा पिछले दिनों घर पर आकर भी फिरौती की राशि मांगी गई। इस दौरान जिस गाड़ी पर आए उसका नंबर नोट कर लिया गया।

​उन्होने बताया कि पुलिस इस गाड़ी के नंबर से ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। प्रांरभिक जांच में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। जोकि श्रीडूंगरगढ़, जिला बीकानेर के रहने वाले है।

पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

बीछवाल पुलिस ने भादस की धारा 386, 387,389, 120 बी, 66, 66 ए आईटी एक्ट (IT Act) में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Flipkart Electronics Sale : फ्लिपकार्ट की सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, स्मार्टफोन के दामों पर भारी छूट

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

Tags : BJP,  Tarachand Sarswat, Beechwal Police Station,

Exit mobile version