बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में डयुटी समय में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के मामले में (DIG, Bikaner) पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिसथानाधिकारी सहित नौ पुलिस कार्मिकों को शुक्रवार को निलंबित (Suspended) कर दिया है। इस दौरान इन सभी निलंबित कार्मिकों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन चुरु (Churu Police Line) किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश (Bikaner DIG) ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 25 मार्च 2022 को ”दुष्कर्म के प्रयास के आरोपियों के संग डीजे पर थिरकते दिखे थानेदार और कांस्टेबल ” शीर्षक से प्रकाशित समाचार की प्राथमिक जांच कराई गई। जिसमें डयूटी के प्रति लापरवाही अनुशासनहीनता पाई गई है। इससे आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई है।
जिसके बाद पल्लू पुलिसथानाधिकारी अमर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मुबारक अली, कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल चंद्र प्रकाश , कांस्टेबल रणधीर, कांस्टेबल श्रवण कुमार व वाहन चालक कांस्टेबल रामस्वरुप को निलंबित कर दिया गया।
एम्स जोधपुर : डायबिटीज मैनेजमेंट में नर्सेज के अपस्किलिंग प्रोग्राम की शुरुआत
केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से अनूपगढ़ में होगा रेल सेवाओं का विस्तार
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”true” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”4″ number_of_stories=”20″ order=”ASC” orderby=”post_title” view=”grid” /]Tags : Rajasthan Police, Cops Suspended, negligence, Hanumangarh, Pallu ,