बीकानेर में 67वीं राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग (19 वर्ष छात्र/छात्रा) प्रतियोगिता प्रारम्भ

67th National Weightlifting competition started in Bikaner

67th National Weightlifting competition, Weightlifting competition, Weightlifting, nutrition for students, nutrition for sports person,

67th National Weightlifting competition, Weightlifting competition, Weightlifting, nutrition for students, nutrition for sports person,

बीकानेर। फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एसटीएफआई ) के तत्वावधान में 67वीं राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग (19 वर्ष छात्र/छात्रा) प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को डॉ.करणी सिंह राजकीय स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की गई।


67th National Weightlifting competition started in Bikaner

मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए स्वस्थ मन, स्वस्थ तन एवं स्वस्थ खेल पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल का बहुत महत्व है।‌खेल तन को स्वस्थ रखने के साथ साथ मन को एकाग्र रखने में सहयोग करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आव्हान किया।

नोखा विधायक सुशीला डूडी, ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और कहा कि हार जीत से परे होकर पूरी क्षमता से खेलें और दूसरों को प्रेरणा देने वाले बनें।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

67th National Weightlifting competition, Weightlifting competition, Weightlifting, nutrition for students, nutrition for sports person,

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान कानाराम ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय वेटलिफटिंग (19 वर्ष छात्र/छात्रा) प्रतियोगिता आयोजन पर ऑब्जर्वर एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, बीकानेर सुरेन्द्र सिंह भाटी ने कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा बताई ।
भारोत्तोलक केशव बिस्सा ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई ।

विधायक जेठानन्द व्यास ने खेल प्रारम्भ करने की उद्घोषणा की। समारोह में राजकीय बालिका महारानी एवं बोथरा गंगाशहर की बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

67th National Weightlifting competition started in Bikaner

पर्यटन विभाग की ओर से ने भवई नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें नृत्यांगना ने काँच, कील आदि वस्तुओं पर नृत्य की प्रस्तुति दी। उपस्थिति अतिथियों ने ध्वजारोहण किया तथा प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

67th National Weightlifting competition started in Bikaner

कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, नोखा विधायक सुशीला डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम सहित, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कानाराम, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड़, संयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनील राठौड़, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा सहित शिक्षक, गणमान्य नागरिक, व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : 67th National Weightlifting competition, Weightlifting competition, Weightlifting

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version