भरतपुर जिले में तीन मासूम बच्चियों संग मां ने कुएं में कूद की आत्महत्या

भरतपुर (Bharatpur News) । जिले के खानसुरजापुर के रूपवास में एक विवाहिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में कूद कर मंगलवार को आत्महत्या कर ली गई। जिससे गांव में शोक छा गया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस माके पर पहुंची।

पुलिसथानाधिकारी हुकुम सिंह शेखावत ने बताया कि ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों का शव कुएं से बाहर निकलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

उन्होने बताया कि खानसूरजापुर की रहने वाली महिला अपनी तीन बच्चियेां के साथ कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर स्थानीय लोगों ने भी बचाने की कोशिश की लेकिन वे बचा नही सके।

इसमें शारदा देवी (24), त्रिशा (6), अपूर्वा (3) और अविनाश (1) शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका शारदा की 2011 में गांव के रवि के साथ शादी हुई थी और रवि मद्रास में रहकर काम करता है।

पुलिस ने मृतकेंा का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version