करौली। जिले के सपोटरा इलाके के बूकना गांव में भूमि विवाद में दबंगों ने (Karauli Temple Pujari murder case)पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या के मामले में परिजनेां व संासद की और से दिए जा रहे धरने को सरकार द्वारा मांगे मान ली गई, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि 11 सदस्यीय कमेटी की मांगों को सरकार ने मान लिया। सरकार की और से मुआवजे के रुप में दस लाख रुपये, संविदा आधार पर नौकरी, डेढ़ लाख रुपये से प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान, पुलिसथानाधिकारी व पटवारी को हटाया। इस मामले में पुलिसथानाधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसे निलंबित किया जायेगा।
विशेष टीम करेगी मामले की जांच
पुजारी हत्या के मामले में विशेष टीम का गठन किया जायेगा, जोकि इस पूरे मामले की जांच करेगी।
पुजारी बाबूलाल वैष्णव का अंतिम संस्कार करने की तैयारियंा की जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलैक्टर ने बताया कि परिवार व प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के बाद मुआवजे की मांग मान ली गई। प्रशासन की और से परिवार को सभी आवश्यक सुविधांए प्रदान की जा रही है।