मांडलगढ़ नगर पालिका चेयरमैन 4.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB Arrest Mandalgarh municipality Chairman, Mandalgarh municipality , Sanjay Dangi, municipality Chairman Sanjay Dangi by taking bribe, Mandalgarh Hindi News, Mandalgarh Latest News, Mandalgarh today News,

भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मांडलगढ़ नगरपालिका (Mandalgarh Nagar Palika) चेयरमैन को दुपहिया वाहन (Motor Cycle Showroom) के शोरुम पर 4 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह राशि नगरपालिका क्षेत्र में करवाये जा रहे निमार्ण कार्य (Construction Work) के बिलों का भुगतान करने ओर एसडी राशि को जारी करने की एवज में ठेकेदार से मांगी गई थी।

Chairman Sanjay Dangi by taking bribe 4.20 Lakh

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यूनिट 2 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि 18 जून 2021 को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि मांडलगढ़ नगरपालिका (Mandalgarh Municipality) चेयरमैन संजय डांगी (Sanjay Dangi) नगरपालिका क्षेत्र में करवाये (Construction Work) गए कार्यों के बिलों का भुगतान कराने और उसकी एसडी राशि को जारी करने की एवज में कमीशन की राशि बतौर रिश्वत मांग रहे है।

यह राशि 23 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से मांगी गई थी। जिस पर परिवादी ने 30 हजार रुपए की राशि चेयरमैन को दे दी।

इस पर एसीबी (ACB Team) की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। जिस पर आज टीम ने मांडलगढ़ में ट्रेप (Bribe) की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान चेयरमैन ने जैसे ही ठेकेदार से 4 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत ली तो टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ठेकेदार द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण सहित कई कार्य (Construction Work in Mandalgarh) कराए गए है।

उन्होने बताया कि एसीबी की टीम की और से चेयरमैन के घर व कार्यालय की तलाशी ली जा रही है।

ये टीम रही शामिल
इस कार्रवाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यूनिट 2 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण, इंस्पेक्टर शिवप्रकाश, हैड कांस्टेबल गोपाल जोशी, कांस्टेबल रामेश्वर लाल, शिवराज सिंह, प्रेमराज इत्यादि शामिल रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version