डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दीपावली धनतेरस (Dhanteras 2020)के दिन भी जिला परिवहन अधिकारी कर संग्रह केंद्र रतनपुर जिला डूंगरपुर (Transport Departments Ratanpura)में परिवहन विभाग में दबिश देकर 2 लाख 50 हजार रुपये अधिक अवैध राशि बरामद की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने परिवहन उड़न दस्ते के गार्ड को ट्रक चालक से अवैध राशि वसूल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
ये है पूरा मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने चेक पोस्ट नंबर 1, चेक पोस्ट नंबर 2 पर चेक किया। इस दौरान परिवहन उप निरीक्षक निरीक्षक छगन मेघवाल, गार्ड एवं दलालों के कब्जे से 2 लाख 50 हजार रुपये अधिक अवैध राशि बरामद की।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी कर संग्रह केंद्र रतनपुर, जिला डूंगरपुर पर लगातार बड़ी मात्रा में वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया, रमेश चंद आर्य व ज्ञान चंद मीणा की टीम ने रात 8 बजे कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कर संग्रह केंद्र रतनपुर, जिला डूंगरपुर पर कार्रवाई की। टीम ने परिवहन उड़नदस्ते के गार्ड को ट्रक चालक से अवैध राशि वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी की टीम ने परिवहन निरीक्षक, गार्ड एवं दलालों के कब्जे से 2 लाख 50 हजार रुपये अधिक अवैध राशि बरामद की। एसीबी की टीम ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने तलाशी की कार्रवाई की।