जयपुर/सीकर। कोरोना संक्रमण से अंतरराष्ट्रीय स्तर के (Basketball player) बास्केटबाल खिलाड़ी (Irfan Ali Gour) इरफान अली गौङ ने रविवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वे 64 वर्ष के थे।बास्केटबॉल में देश का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी को पिछले कई दिनों से लीवर में इंफेक्शन और टाइफाइड हो रहा था। इसी दौरान उन्हें कोरोना हो गया। जिसके चलते वे यंहा इलाज ले रहे थे। स्वास्थ्य में गिरावट के बाद उन्हें जयपुर रैफर किया गया। गौङ सीकर साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष व हैंड बाल संघ के सचिव भी थे।
भारतीय भाषाओं में मिलेगा उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर
इरफान अली गौङ के निधन पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुभाष महरिया ने गहरी संवेदना जताई है और इसे खेल जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.