श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ तहसील क्षेत्र (Jeep Overturned near Suratgarh)में रविवार को अनियंत्रित होकर जीप पलटने से चार जनों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जीप में छह जने सवार थे।
राजियासर पुलिसथानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ तहसील के सरदारपुरा खर्था गांव के पास निर्माणाधीन सड़क से गुजर रही जीप पलटकर 20 फीट नीचे मिट्टी हटा रही एक्सकैवेटर मशीन पर गिर गई, जिसमें जीप में सवार पंाच जनों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप चालक दिलीप सिंह व नरेश कंवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होने बताया कि प्रभू सिंह (60) पुत्र आईदान सिंह ,निवासी धांधूसर, महेंद्र सिंह (50) पृथ्वी सिंह, दलीप सिंह (55), राजू कवंर (45) शामिल है। इस हादसे में घायल नरेश कंवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।