श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक ने कहा कि राज्य सरकार से बजट नहीं मिलने के बावजूद शहर में विकास कार्यों की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।
श्रीमती चांडक ने पायल टॉकीज रोड के नव निर्माण मौके पर आज यह बात कही। नगर परिषद की ओर से चौधरी बल्लू राम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय से लेकर पायल टॉकीज होते हुए पूर्व सभापति मनिंदर कौर नंदा के मकान तक बनने वाले इस सड़क का शिलान्यास किया। सायं 5 बजे हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम में सभापति ने कहा कि इस सड़क के निर्माण पर 18 लाख रुपए की लागत आएगी। बताया गया कि पांच वार्डों के नागरिक इस सड़क से लाभान्वित होंगे। श्रीमती चांडक के अनुसार काफी समय से यह सड़क क्षतिग्रस्त थी और नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क का कुछ हिस्सा पूर्व में सीसी रोड निर्मित होने के कारण इसके नव निर्माण का ही निर्णय लिया गया। सभापति ने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य में विलंब अवश्य हुआ है और उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। लेकिन इस सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण करवाया जाएगा। इसके लेवल को भी सही किया जाएगा ताकि वर्षा के दिनों में जलभराव के कारण सड़क को कोई नुकसान ना हो। इस मौके पर वार्ड पार्षद डॉ भरत पाल मैय्यर सहित अनेक पार्षद एवं नागरिक उपस्थित थे नागरिकों ने इस सड़क के नव निर्माण के लिए कार्य आरंभ करवाई जाने पर सभापति श्रीमती चांडक को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।