बीकानेर। श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास, (Shri Karni Mandir Pvt Trust) देशनोक, बीकानेर ने जिला कलक्टर को पत्र देकर 20 सिंतबर 2020 तक मंदिर को आमजन के दर्शनाथ नही खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रन्यास के अध्यक्ष गिरीराज सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास (Shri Karni Mandir) के अध्यक्ष गिरीराज सिंह ने बताया कि 7 सितंबर 2020 से धार्मिक स्थलों को भगवान के दर्शनों के लिए आमजन के सुविधार्थ खोलने के निर्देश राज्य सरकार से प्राप्त हुए है। इसके बाद जिला प्रशासन के साथ पुनः बैठक हुई, जिसमें प्रशासन के दिशा निर्देश एंव देशनोक में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास ने 20 सितंबर 2020 तक आमजन के दर्शन हेतु नही खोलने का निर्णय लिया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ने बताया कि (Punrasar Hanuman Mandir) पूनरासर हनुमान मंदिर, बडा हनुमान जी मंदिर रतन बिहारी पार्क (Hanuman Mandir, Ratan Bihari Park) के पास, कपिल मुनी मंदिर कोलायत, (Kapil Muni Mandir, Sri Kolyat) सियाणा भैरव मंदिर सियाणा, (Siyana Bhairav Temple) करणी माता मंदिर देशनोक (Karni Mata Temple) के अध्यक्षों, ट्रस्टी/ सचिव/मंत्री ने वर्तमान में कोरोना महामारी (Covid-19) के संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्वेच्छा से अपने-अपने मंदिरों को बंद करने का निर्णय लिया है।
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हो पायेगा अब कैशलेस इलाज
उन्होंने बताया कि करणीमाता मंदिर देशनोक 20 सितम्बर तक बंद रहेगा तथा शेष मंदिर 30 सितम्बर तक बंद रखने का निर्णय संबंधित पदाधिकारियों ने लिया है।
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 तक कैसे सभी गरीबों को मिलेंगे घर, जानिए योजना का पूरा खाका
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.