राजस्थान में पीटीईटी परीक्षा 16 सितम्बर को

बीकानेर। प्रदेश स्तरीय पीटीईटी 2020 (Rajasthan PTET 2020 Exam)परीक्षा अब 16 सितम्बर को आयोजित की जावेगी। डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय चार वर्षीय बीए बीएड.बीएससी. बीएड. एवं पीटीईटी-2020 परीक्षा अब 16 सितम्बर को क्रमशः सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 दो पारियों में आयोजित होगी।

समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में चार वर्षीय पाठ्यक्रम एवं दोपहर के सत्र में दो वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जावेगी। परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा करते हुए डाॅ. सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर कोविड-19 की मानकों के अनुसार जारी सरकारी एडवाईजरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

डाॅ.सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी एडवाइजरी का पूर्णतया पालना करने के सख्त निर्देश सभी परीक्षा केन्द्रों को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम बी.एड. में 367662 अभ्यर्थी तथा चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 189478 अभ्यर्थी प्रविष्ट हो रहे हैं। इसके लिए सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर लगभग 2100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version