बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास जी सत्संग भवन के सथांपक व श्री रुद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन दास के द्वारा लगातार लंगर सेवाएं जारी है। । श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन में 405वां लंगर लगाया गया। लंगर में कड़ी- चावल व फल का वितरण किया गया। श्री गुरु अर्जुन दास ने समस्त शहरवासियों से अपील की कि करोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमेशा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।विना मास्क के ना निकले,अभी वैक्सीन नहीं आ जाए जब तक मास्क ही वेक्सीन है , लंगर सेवा में सेवाएं गुरु अर्जुन दास, हुक्मी देवी, राजरानी, संगठन मंत्री सतपाल कोर, अनुज मल्होत्रा, धर्मपाल, मनोज वर्मा, गोरव, सिमरन आदि द्वारा दी गई।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे