बीकानेर। श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास, (Karni Mata Mandir Deshnok)देशनोक द्वारा कोरोना महामारी संकट के विश्व प्रसिद्ध श्री करणी मंदिर के कपाट अब खोल दिए गए है। भक्तजन अब रविवार सुबह से ही मां के दरबार में दर्शनाथ आ सकते है। मंदिर में प्रन्यास की और से कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर में सुबह चार बजे आरती के साथ पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया गया।
कोरोना वायरस के कारण करणी मंदिर निजी प्रन्यास ने केंद्र सरकार के आदेशानुसार पालना करते हुए पहले ही करणी माता मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं को दर्शन करने की मनाही की गई थी। इस दौरान केवल पुजारी हमेशा की भांति पूजा-अर्चना, आरती कर रहे थे। मंदिर के आसपास की सभी दुकानें कई दिनों से बंद थी।
गौरतलब है कि इस पहली बार नवरात्रा के अवसर पर करणी माता मंदिर के कपाट भक्तजन के लिए बंद रहे। हालांकि इस बार मंदिर की और से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कराई गई थी।