बीकानेर। कोरोना महामारी के बीच मारवाड़ जन सेवा समिति (Marwar Jan Seva Samiti)की और से पीबीएम अस्पताल परिसर (PBM Hospital) में सातवें दिन भी मास्क वितरण किया गया।
मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ते हुए पीबीएम हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के आगे जो मरीज व मरीजों के परिजन आते है उन्हे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान समिति की और से उन्हे मास्क भी वितरित किए गए। अस्पताल के ओपीडी कमरा नंबर 16 के पास मास्क वितरित किए गए।
उन्होने बताया कि समिति की और से नियिमित रुप इस तरह के कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डा एन.के. कपिल, रमेश व्यास, हरी किशन सिंह राजपुरोहित, सुनील उपाध्याय, नेक मोहम्मद, कमल जोशी आदि उपस्थित रहे।