बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, (Maharaja Ganga Singh University) बीकानेर का पंचम दीक्षान्त समारोह ऑनलाईन माध्यम से 26 दिसम्बर , 2020 को दोपहर 12ः30 बजे आयोजित होगा। कुलाधिपति एवं राज्यपाल राजस्थान कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस दीक्षान्त समारोह में दीक्षान्त उद्बोधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष , लोकसभा ओम बिरला द्वारा दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी उपस्थित रहेंगे। दीक्षान्त समारोह में स्वागत उद्बोधन एवं विश्वविद्यालय प्रगति प्रतिवेदन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो . विनोद कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। विश्वविद्यालय में विद्या परिषद् सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें कुलपति , 06 संकायाध्यक्ष एवं कुलसचिव उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रथम बार ऑनलाइन माध्यम से दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2018 के अंतिम वर्षों में उत्तीर्ण 97806 अभ्यर्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षान्त समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 स्वर्ण पदक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को कुलपति पदक प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्नातक वाणिज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को आई.सी.एस.आई. अवार्ड प्रदान किया जाएगा। 01 जनवरी , 2018 से 31 दिसम्बर , 2018 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके 72 अभ्यर्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की जाएगी , जिसके अन्तर्गत कला संकाय में 16 , सामाजिक विज्ञान संकाय में 13 , विज्ञान संकाय में 25 , वाणिज्य संकाय में 7 , विधि संकाय में 6 एवं शिक्षा संकाय में 5 उपाधि प्रदान की जाएगी । उक्त उपाधि प्रदान करने के लिए संकायाध्यक्षों द्वारा माननीय कुलाधिपति महोदय के समक्ष पीपीटी के माध्यम से विद्यावाचस्पति धारियों को प्रस्तुत किया जाएगा ।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले इस ऑनलाइन दीक्षान्त समारोह के लिए समस्त पीएच.डी. उपाधि धारको एवं पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फोन एवं ई मेल के माध्यम से सूचना प्रेषित कर दी गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हो इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन कार्यक्रम देखने के लिए पृथक से लिंक भिजवाया जाएगा।
विश्वविद्यालय कुलसचिव आर.डी बारठ बारठ ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय में विभिन्न समितियां का गठन कर शिक्षकों व अधिकारियों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के सम्मानीय प्रबन्ध बोर्ड एवं विद्या परिषद के सदस्यों का दीक्षान्त समारोह में शामिल होने की सूचनाएं प्रेषित कर दी गई है। समस्त सदस्य दीक्षान्त समारोह हेतु निर्धारित पोशाक पहनकर दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह की गरिमा को ध्यान में रखते हुए 25 दिसम्बर , 2020 को सांय 4ः00 बजे दीक्षान्त समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह विद्यार्थियों , शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के परिजनों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके इसके लिए विश्वविद्यालय के समस्त सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को अपने महाविद्यालयों में बड़ी स्क्रीन लगाकर ऑनलाईन कार्यक्रम दिखाने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विश्वविद्यालय पूर्व में 2011 , 2015 , 2017 तथा 2019 में चार दीक्षान्त समारोह आयोजित कर चुका है जिसमें वर्ष 2004 से 2017 तक की कुल 880529 उपाधि , 954 विद्यावाचस्पति उपाधि एवं 652 पदक वितरित किये जा चुके है।
कुलसचिव ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के अधीन 430 से अधिक सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में करीब 4.50 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष की परीक्षाओं का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा चुका है एवं समस्त परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके है।