बीकानेर । देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी (Bajaj Auto ) ने घरेलू बाजार में अपने नए ब्रांड Husqvarna के दो बाइक्स Svartpilen 250 और Vitpilen 250 को आधिकारिक तौर केटीएम शोरुम बीकानेर (KTM Showroom Bikaner)पर लांच किया है।
अत्याधुनिक तकनीक वाली स्वीडिश मोटरसाइकिल ”हस्कवर्ना” के दो मॉडल वीटपीलन 250 व स्वार्टपीलन 250 लांच हुई।
केटीएम शोरुम के मैनेजर विनोद पिल्लै ने बताया कि दीपावली के अवसर पर हस्कवर्ना व केटीएम मोटरसाइकिल पर विभिन्न बैंकों द्वारा शत प्रतिशत फाइनेंस ऑफर भी दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि दीपावली व धनतेरस के अवसर बुकिंग पर अतिरिक्त तीन साल की वारंटी व एक साल का रोड़ साइड दुर्धटना बीमा भी मुफत दिया जा रहा है।