बीकानेर। उतर पश्चिम रेलवे द्वारा हावड़ा-जोधपुर / बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (Howrah Bikaner express) का संचालन अलग-अलग करने का निर्णय लिया गया है। अक्टूबर माह से (Howrah Jodhpur express) हावड़ा-जोधपुर /बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (पुराना नं. 02307/02308, हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा तथा गाडी सं. 03111/ 03112, मेडता रोड-बीकानेर- मेडता रोड) का संचालन हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा के मध्य नये नम्बर 02385/02386 (सप्ताह में 04 दिन) तथा हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा के मध्य नये नम्बर 02387/02388 (सप्ताह में 03 दिन) से संचालन किया जायेगा।
उतर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस परिवर्तन के पश्चात् वर्तमान में चल रही गाड़ी के मेडता रोड स्टेशन पर बीकानेर की ओर जाने वाली गाड़ी के जुडने व अलग होने में लगने वाले समय की बचत होगी। साथ ही परिवर्तन के पश्चात् हावडा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने नियत समय 23.25 बजे प्रस्थान कर जोधपुर 07.00 बजे के स्थान पर 01 घंटे पूर्व 06.00 बजे तथा बीकानेर 08.35 बजे के स्थान पर 01.15 घंटे पूर्व 07.20 पर आगमन करेगी। इसी प्रकार जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पुराने समय 20.00 बजे के स्थान पर 20.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा बीकानेर से पुराने समय 18.45 बजे के स्थान पर 19.00 बजे रवाना होगी एवं नियत समय 04.15 बजे ही हावडा पहुॅचेगी।
हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 02385, हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) 03.सितंबर 20 से हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शनिवार व रविवार एवं गाडी संख्या 02386, जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 05.सितंबर .20 से जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को संचालित होगी।
हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 02387, हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) हावड़ा से दिनांक 01.सितंबर 20 से प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार व सोमवार को एवं गाडी संख्या 02388, बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) बीकानेर से दिनांक 03.सितंबर 20 से प्रत्येक शनिवार, रविवार व बुधवार को संचालित होगी।