चूरू। जिले के सुजानगढ़ सालासर रोड पर मंगलवार (Car trailer truck accident in Sujangarh) देर रात ट्रेलर और कार में हुई भिड़ंत में तीन युवकों (Three Youth killed) की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर रुप से घायल हो गया। सीमेंट से भरा ट्रेलर सालासर की तरफ जा रहा था, जबकि कार सामने से आ रही थी। कार में सवार चारों युवक बेंगलुरु जा रहे थे। इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे सालासर के पास पकड़ा।
चुरु जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार देर रात ट्रेलर और कार में हुई भिड़ंत में एक जने की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को कार से निकाला और सुजानगढ़ के राजकीय अस्पताल भिजवाया। जंहा पर सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि वीरेंद्र कुमार को सीकर, संदीप कुमार व सोनू को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रैफर कर दिया। जंहा इलाज के दौरान वीरेंद्र ने सीकर व सोनू ने जयपुर में दम तोड़ दिया। तीनों की उम्र 25 से 30 साल के करीब है। मृतकों में सुनील कुमार और वीरेंद्र कुमार निवासी गांव लीलकी जिला चुरु व सोनू हनुमानगढ़ के निवासी थे।
पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।