चूरू। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने चूरू के अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Abhay command center) का उद्घाटन किया।
वीसी के जरिए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में योजनाओं, परियोजनाओं, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
जिलेभर में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जिला मुख्यालय स्थित आईटी केंद्र में जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे, सभापति पायल सैनी, सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अभिषेक खन्ना, कमिश्नर, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीपी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री निवास से हुए कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी सहित मंत्रिमंडल सदस्य, अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।