चूरू। पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 अन्तर्गत सोमवार को जिले की तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को सायं 5.30 बजे तक 87.07प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि सोमवार को तारानगर पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 19.40 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 38.10 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 68.90 प्रतिशत एवं सायं 5.30 बजे तक 87.07 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्ति के समय शाम 5.30 बजे तक मतदान केन्द्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं का देर शाम तक मतदान जारी रहा। तारानगर पंचायत समिति में 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए मतदान हुआ।
कलक्टर ने किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे सहित तारानगर उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत सात्यु, राजपुरा, ढाणी कुम्हारान, भालेरी, बूचावास में मतदान बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदान के लिए सोमवार को प्रातः से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आया। तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भालेरी में बूथ संख्या 65 पर प्रातः 11 बजे तक 785 में से 293 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तथा भालेरी में बूथ संख्या 64 पर प्रातः 11.10 बजे तक 894 में से 259 एवं बूथ संख्या 66 पर प्रातः 11.25 बजे तक 825 में से 209 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बूथ संख्या 65 पर भालेरी निवासी 65 वर्षीय विकलांग शांति देवी ने अपनी पोती के साथ व्हील चेयर पर मतदान बूथ तक आकर अपने मत का उपयोग किया।
दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति रहा उत्साह
तारानगर पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में पंच/ सरपंच के लिए 28 सितम्बर, 2020 को हुए मतदान में कुल 1186 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिव्यांगजनों का मत प्रतिशत 85.57 रहा। दिव्यांग मतदाता प्रकोष्ठ प्रभारी मो.अशफाक खान ने बताया कि तारानगर ब्लॉक में कुल 1386 दिव्यांग पंजीकृत मतदाताओं में से 1186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।