चूरू। कोलकाता प्रवासी चूरू के इंटरनेशनल मर्चेंट टिम्बर और फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टिम्बर मर्चेंट्स, सॉ मिलर्स एंड अलायड इंडस्ट्रीज के प्रेसीडेंट नवल केडिया 3 दिसंबर को होने वाली (international webinars)अंतरराष्ट्रीय वेबीनार ‘वुड फ्रॉम फिनलैंड इंडिया 2020’ (Wood from Finland- India 2020)में शिरकत करेंगे।
वुड फ्रॉम फिनलैंड, फिन्निश सॉ मिल्स और बिजनेस फिनलैंड की ओर से होने वाली इस वेबीनार में फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टिम्बर मर्चेंट्स, सॉ मिलर्स एंड अलायड इंडस्ट्रीज के प्रेसीडेंट नवल केडिया के साथ-साथ फिन्निश सॉ मिल्स एशोसिएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर काई मेरिवॉरी, टोटल एनवॉयरनमेंट के वाइस प्रेसीडेंट अबरार अहमद, जेपीजे वुड ऑय के सेल्स डायरेक्टर पाउली अल्टोनेन, मेट्सान्टुओट्टजट ऑय के सेल्स मैनेजर हेईकी काहकोनेन भी चर्चा करेंगे। बिजनेस फिनलैंड के कंट्री मैनेजर जुक्का होलप्पा सेमीनार को होस्ट करेंगे।