जोधपुर/बीकानेर। जोधपुर डिस्कॅाम (jodhpur vidyut vitran nigam limited)के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बीकानेर संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में बीकानेर वृत के डिस्कॅाम अधिकारियों की बैठक ली।
रबी की सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें
प्रबंध निदेशक ने बैठक में कहा कि रबी की सीजन में विद्युूत आपूर्ति सुचारू बनाये रखें। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
31 दिसम्बर 2012 तक के पंजीकृत सामान्य श्रेणी आवेदकों के मंाग पत्र जारी करें
प्रबंध निदेशक ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 दिसम्बर 2012 तक के पंजीकृत सामान्य श्रेणी आवेदकों के मंाग पत्र 10 अक्टूबर तक जारी करें। उन्होंनें कहा कि तुरंत प्राथमिकता वाले बूंद-बूंद, फव्वारा, डिग्गी योजना, अनुसूचित जाति व राज्य के जनजाति व सामान्य वर्ग के पंजीकृत सभी आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता से किया जावे।
31 दिसम्बर तक स्वैच्छिक भार वृद्वि घोषणा का मिलेगा लाभ
प्रबंध निदेशक ने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक कृषि उपभोक्ताओं द्वारा स्वैच्छिक भार वृद्वि की घोषणा की जाती है तो बिना किसी पेनल्टी के मात्र 30 रूपये प्रति एच भी प्रति माह की दर से 2 माह के लिए धरोहर राशि जमा करवाने पर भार बढा दिया जायेगा।
पेनल्टी, विलम्ब शुल्क में छूट
प्रबंध निदेशक ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि उपभोक्ता द्वारा 31 अक्टूबर तक लम्बित बिल की मूल राशि जमा करवा देने पर पेनल्टी, विलम्ब शुल्क में छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा बीपीएल एवं 50 यूनिट मासिक उपभोग वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए भी लागू रहेगी।
कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत चोरी प्रकरणों का निस्तारण करें
प्रबंध निदेशक ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं के विद्युत चोरी के प्रकरणों का निस्तारण किया जावे। किसी कृषि उपभोक्ता के विद्युत चोरी प्रकरण में राजस्व निर्धारण हो गया है तो 20 प्रतिशत राशि संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करवाने पर विभागीय वी सी आर मॅानिटरिंग कमेटी के माध्यम से निस्तारण कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि उपभोक्ता द्वारा 50 प्रतिशत राशि एकमुश्त जमा करा देने पर सहायक अभियंता स्तर पर ही प्रकरण का निस्तारण कर दिया जावे।
उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर आयोजित करें
प्रबंध निदेशक ने कहा कि 15 अक्टूबर तक शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करावें।
कोविड गाइड लाईन की पूर्ण पालना करें
प्रबंध निदेशक ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाईन की पूरी तरह पालना की जावे। ‘नो मास्क नो एंट्री’ की कडाई से पालना की जावे। बिना मास्क किसी को कार्यालय में प्रवेश नहीं देवे व अधिकारी व कर्मचारी भी पूरी पालना करावें।
बैठक में संभागीय मुख्य अभियंता बीकानेर जोन इम्तियाज बेग व अधीक्षण अभियंता जिला वृत अशोक गोयल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।