शहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बीकानेर(Bikaner News)। भारतीय जनता पार्टी सता (BJP)के लालच में इतनी नीचे गिर गयी है कि उसको लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारो को (Rajasthan Political Crisis)असवैधानिक तरीके से गिराना चाहती है ताकि अपनी सरकार बना सके लेकिन उसकी यह मंशाकभी पूरी नही होगी। यह बात शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress)के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने कही।
भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च
जिला कांग्रेस अध्यक्ष् यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा केंद्र की जांच एजेंसियों और राज्यपाल का दुरुपयोग कर संवैधानिक ढांचे की मूल भावना को तोड़ना चाहती है और अलोकतांत्रिक तरीके से जिस तरह जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही कर रही है इसमे इसकी सत्ता की चाह में निम्न स्तर पर गिरने की झलक मिलती है कि भाजपा सता प्राप्त करने के लिए कुछ भी कर सकती है लेकिन राजस्थान में उसके मंसूबे कामयाब नही होंगे और भाजपा ने अपना रविया नही सुधारा तो जनता सड़को पर उतरकर भाजपा को जवाब देगी।
इसके बाद कांग्रेस के शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये रहे उपस्थित
शहर कांग्रेस कार्यवाहक प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष् लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ,सलीम भाटी पार्षद हारून राठौड़,जावेद परिहार,शिवशंकर बिस्सा, परमानंद गहलोत,पूर्व यूआईटी चैयरमेन मकसूद अहमद,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला, अब्दुल मजीद खोखर,साजिद सुलेमानी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष् आनंद सिंह सोढा,सुमित कोचर, मगन पणेचा, महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सुनीता गौड़,अरुण व्यास, सुभाष स्वामी ,पूर्व महासचिव ललित तेजस्वी,पूर्व उपाध्यक्ष टिंकू भाटी,विक्की चढ़ा, आजम अली, धनपत चायल, मनोज किराडू, शिव गहलोत, विकास तवर,रवि पुरोहित ने भाजपा सरकार के द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की चेष्टा की कड़ी भर्त्सना की।
इस अवसर पर अभिषेक पवार, रवि,एजाज पठान,नवनीत आचार्य, महिला नेत्रियों में सुषमा बारूपाल,उमा सुथार,सरस्वती लेघा, चेतना चैधरी,मुमताज शेख, संतोष पड़िहार, हबीबा चैधरी सहित कांग्रेस कार्यक्रता मौजूद थे।
संजीवनी घोटाला मामले में कांग्रेस हमलावर, शेखावत ने कहा, यह राजनीतिक साजिश
हरियाणवी गाने ‘‘हट जा ताऊ पाछे ने’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.