मुंबई। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi rautela) ने भारतीय क्रिकेटर (Virat Kohli ) विराट कोहली के (Hotel Room) कमरे में घुसकर उसका वीडियो बनाने के मामले में सवाल करते हुए कहा कि ‘‘ अगर कोई लड़की के कमरे में यह हरकत की गई होती तो क्या होता। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इसकी निंदा की है।
Virat Kohli Hotel Room Video : विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक, ये है पूरा मामला
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम टी -20 वर्ल्ड कप मैच (T-20 World Cup) के लिए (Australia) ऑस्टेलिया में है। इसी दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) जिस होटल (Virat Kohli Hotel Room) में ठहरे है वहां होटल स्टॉफ ने बिना परमिशन के कमरे में घुसकर कमरे का वीडियो (Virat Kohli Hotel Room Video) बना लिया। इतना ही नही फिर उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
Virat Kohli Hotel Room Video Leak : होटल स्टाफ पर जताई नाराजगी
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘‘ होटल स्टाफ द्वारा बनाया हुआ उनके रुम का वीडियो शेयर किया है। विराट ने प्राइवेसी को लेकर लंबा नोट भी लिखा है।
मैं समझता हूं कि फैंस अपने फेवरेट प्लेयर को देखकर काफी खुश और एक्साइटेड हो जाते है। उनसे मिलने के लिए उत्सुक रहते है और मैने हमेशा इसे सराहा है। लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इसने मुझे मेरी प्राइवेसी को लेकर पैरानॉयड फील कराया है।
अगर होटल के रुम में मुझे प्राइवेसी नही मिल सकती है तो मैं कहां कैसे किसी तरह की पर्सनल स्पेस एक्सपेक्ट कर सकता हूं। मैं इस चीज से ओके नहीं हूं। प्लीज लोगों की प्राइवेसी की इज्जत करें और उन्हे एंटरटेनमेंट की चीज समझकर ट्रीट न करें। ’’
Virat Kohli Hotel Room Video Leak : अनुष्का शर्मा ने जमकर फटकार लगाई
विराट कोहली जिस जिस होटल (Hotel in Australia) में ठहरे हुए है, उसी कमरे का वीडियो वायरल होने पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने ऐसा करने वाले को जमकर फटकार लगाई है।
अनुष्का ने इस्टाग्राम पर लिखा कि ‘‘कई बार ऐसे इंसीडेंट्स फेस किए है, जब फैंस ने किसी तरह का कोई कंपेशन और ग्रेस शो नही किया, लेकिन ये चीज सबसे ज्यादा वाहियात है. इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता है और जो लोग ये सोचते है कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा तो उन्हे ये पता होना चाहिए कि आप ही प्रॉब्लम की वजह है।
Read Also : Urvashi Rautela speaks on the safety of girls over the viral room video of Virat Kholi
उन्होने आगे हिदायत देते हुए लिखा कि खुद पर थोड़ा सेल्फ कंट्रोल भी होना चाहिए। अगर आपके बैडरुम में ये सब हो रहा है तो लाइन क्या है। ’’
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने लिखा कि ‘‘ ये बहुत खराब और बेशर्मी वाली हरकत है, इमेजिन करिए अगर ये चीज किसी लड़की के साथ हुई होती तो।
Tags : Urvashi Rautela, Virat Kohli, Anushka Sharma, T-20 World Cup,