नई दिल्ली। संसद भवन में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोकसभा कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए। इन्होने जूते से कुछ निकाला जिससे गैस जैसा पीला धुंआ फैल गया। सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया। संसद भवन पर हमले की बरसी के दिन यह सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है। पुलिस ने इस मामले में 5 जनों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ जारी है। इस बीच गृह मंत्रालय ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।

ये है पूरा संसद भवन घटनाक्रम
संसद भवन में दोपहर 1बजकर 1 मिनट पर लोकसभा में पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल शून्यकाल की कार्यवाही को संचालित कर रहे थे। मालदा उत्तर से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान वहां पर दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए। नीले रंग की जैकेट में युवक सांसदों की सीट पर कूदते हुए आगे बढ़ने लगा तो सांसदों ने आगे बढ़कर उसे पकड़ लिया। वहां मौजूद मार्शल भी आगे आ गए। इस सख्स ने जूते से कुछ निकाला, जिससे वहां पर पीले रंग का धुंआ फैलने लग गया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
ये पकड़े गए
पुलिस ने मनोरंजन और सागर शर्मा को पकड़ा है। ये दोनों संसद भवन के अंदर कूदे थे। वहीं संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले नीलम, जिला जिंद, हरियाणा, अमोल शिंदे , लातूर, महाराष्ट्र और विक्की को पकड़ा है।
संसद भवन में अब नही मिलेगा दीर्घा पास
संसद भवन में हुई इस घटना के बाद आगामी आदेश् तक दर्शक दीर्घाके लिए किसी प्रकार का पास जारी नही करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए लोकसभा महासचिव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Parliament Security Breach, Lok Sabha Security Breach,