RRB-NTPC Protest : खान सर और आरआरबी -एनटीपीसी पर छात्रों का आंदोलन

RRB-NTPC Protest: Khan Sir Controversy know more RRB-NTPC exams

protest in patna bihar, Khan Sir Controversy, RRB-NTPC Exam, Khan Sir video, Khan Sir coachinf fees, Khan Sir news, Latest Update, Protest in Bihar, Patna, Railway Exams Update, खान सर, रेलवे परीक्षा,

RRB-NTPC Protest: Khan Sir Controversy know more RRB-NTPC exams

RRB-NTPC Protest : नई दिल्ली। रेलवे गु्प डी परीक्षा भर्ती (RRB-NTPC Exam) मामले में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिहार के (Khan Sir) खान सर सहित तीन सौ से अधिक लोगों के खिलाफ 24 जनवरी 2022 को पत्रकार नगर पुलिसथाना में मामला दर्ज किया गया है। खान सर यूट्यूबर (Khan Sir Video) और कोचिंग संचालक (Coaching in Bihar) है। जोकि सामान्य ज्ञान सहित अधिकतर विषयों की कोचिंग देते है।

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद (Khan Sir Mobile Number) खान सर का मोबाइल भी स्विच आफॅ आ रहा है।

RRB-NTPC Protest : खान सर ने की अपील

कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir Coaching) ने इस मामले के बाद सभी (Khan Sir Video on RRB-NTCP ) छात्रों से वीडियो जारी कर कहा अपील कि , केाई भी सड़क पर ना उतरे और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट नही करें।

उन्होने मीडिया से भी इस मामले पर बातचीत की थी।

खान सर (Khan Sir) ने यह भी कहा कि पूरी गलती आरआरबी (RRB) की है। छात्रों की मांग रेलवे को पहले ही मान लेनी चाहिए थी।

RRB-NTPC Protest VS Khan Sir : खान सर और विवाद

RRB-NTPC /Khan Sir आरआरबी -एनटीपीसी से संबधि तमामले में खान सर पर आंदोलन को भड़काने का आरोप है। एक वीडियो में छात्रों की समस्याओं को लेकर रेलवेे पर सवाल किया गया है। जिसमें इस भर्ती पर बोर्ड की कमियों को बताया गया है।

Khan Sir on Social Media : खान सर सोशल मीडिया पर वायरल

खान सर का वीडियो जोकि आरआरबी एनटीपीसी से संबधित बताया जा रहा है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खान सर के भी करोड़ो फोलोअर है। लोग कई तरह के कमेंट कर अपनी भड़ास सोशल मीडिया के जरिए निकाल रहे है।

RRB-NTPC Exam : आरआरबी की एनटीपीसी परीक्षा को लेकर विवाद

आरआरबी की एनटीपीसी परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद हो रहा है। जिसको लेकर छात्रों ने उग्र होकर प्रदर्शन भी किया। कुछ शहरों को बंद भी कराया। सरकारी संपति को भी नुकसान हुआ है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज किया गया है।

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

आप कहीं इस तरह ट्रस्ट गेम के शिकार तो नही, इस युवती को मिला धोखा

Exit mobile version