बीकानेर के पांचू में राठी परिवार करवाएगा स्कूल-कॉलेज भवन का निर्माण

Rathi family will constructed school-college building in Panchu in Bikaner District

Rathi family, Panchu, school college building, Panchu News, Panchu Update, Harikishan Rathi, Harikishan Rathi Panchu,

Rathi family will constructed school-college building in Panchu in Bikaner District

कोलकाता। बीकानेर जिले के पांचू गांव में सेठ शंकर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट लगभग 10 करोड रुपए की लागत से एक बालिका विद्यालय और एक महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाएगा। इससे पांचू के आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फायदा होगा।

राजस्थानी मंच कोलकाता की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रस्ट और शिक्षा विभाग के बीच एमओयू हुआ। एमओयू का पत्र राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि किशन राठी को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के रामकिशन राठी ने की।

राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश को लेकर कोलकाता के दौरे पर आए शिक्षा व पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने आज कोलकाता में विभिन्न उद्योगपतियों और राजस्थान मूल के व्यवसायियों से मुलाकात की तथा शिक्षा विभाग में निवेश कों लेकर चर्चा की।

राजस्थानी मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जिस प्रकार पानी बहता हुआ हमेशा अच्छा लगता है उसी प्रकार धन भी बहता रहना चाहिए अर्थात उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले भामाशाह सरकारों को पैसा देते थे लेकिन उसका ना तो सही इस्तेमाल हो पता था और नाही भामाशाहों दानदाताओं को पूरा सम्मान मिल पाता था। हमारी सरकार दानदाताओं का पैसा भी सही जगह लगाएगी और उनका उचित सम्मान भी करेगी।

रूपा इंडस्ट्रीज के चैयरमेन पदमश्री से अलंकृत प्रहलाद राय अग्रवाल ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा का विकास करने की है। श्री डूंगरगढ़ निवासी जतन पारेख ने कहा कि कोलकाता के प्रवासी राजस्थानी किसी भी क्षेत्र में निवेश करने के लिए तैयार है, लेकिन जरूर इस बात की है कि उनका पैसा सही जगह पर लगे।

समारोह को पार्षद विजय ओझा समेत कनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पहले विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा ने आगंतुको का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंत्री मदन दिलावर का विभिन्न संस्थाओं ने अभिनंदन किया।

बीकानेर जिले के पांचू गांव में 10 करोड़ रुपए का निवेश कर एक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन व एक महाविद्यालय भवन बनाए जाने की सहमति रखी है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन राठी पांचू ने बताया कि पांचू गांव में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन बनाकर देंगे जिसकी लागत 5 करोड रुपए होगी।

इसके अतिरिक्त राज्य सरकार पांचू में राजकीय महाविद्यालय खोलती है और जमीन उपलब्ध कराएगी तो उनका ट्रस्ट राजकीय महाविद्यालय का पूरा भवन बनाकर सरकार को दिया जाएगा।

हरिकिशन राठी पांचू ने बताया कि पांचू गांव में गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल और कॉलेज बनने से आसपास के दर्जनों गांवों की बालिकाओं को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रकाश चंडालिया ने किया।

Exit mobile version