भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में मोहन यादव के नाम पर मुख्यमंत्री पद की मोहर लगा दी है। वहीं दो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को बनाया गए है। इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में इनके नाम पर सहमति बनाई गई है।
बीजेपी ने पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डा के लक्ष्मण और आशाक लाकड़ा ने विधायकों की मौजूदगी में इनके नाम की घोषणा की गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक है। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ और राजेश शुक्ला बिजावर से विधायक है।
मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर 2023 को वोट डाले गए थे। जिसका परिणाम 30 नंवबर को जारी हो गया। भाजपा को 163 सीटें मिली वहीं कांग्रेस को 66 सीटें मिली।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Madhya pradesh, mohan yadav, madhya pradesh new cm,