नई दिल्ली। प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि संसद (Parliament Building) का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। श्री मोदी ने पट्टिका का व्यक्तिगत रूप से अनावरण कर ( New Parliament Building) नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया।

PM Modi Inauguration of the New Parliament Building
इस मौके पर प्रधानमंत्री (PM Modi) ने एक ट्वीट में कहा “आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।”

PM Modi Inauguration of the New Parliament Building
जैसा कि भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन किया गया है, हमारे दिल और दिमाग गर्व, उम्मीदों और संकल्पों से भरे हुए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें वास्तविकता में बदलने का उद्गम स्थल हो। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।
आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी। pic.twitter.com/aOReN4JiF4
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2023

PM Modi Inauguration of the New Parliament Building
प्रधानमंत्री जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद, हमे आज का एक और अविस्मरणीय दिन देने का। आपका सेवा का संकल्प, आपका जुनून हमे ना केवल नया और मजबूत भारत दे रहा है बल्कि हमे हमारी संस्कृति के भी करीब ला रहा है। अब मोदी सिर्फ एक नाम नही, विकास, विश्वास और आस की पहचान है। देश आपका नेतृत्व… pic.twitter.com/sPYjZ0oXm4
— Nishant🇮🇳 (@iNishant4) May 28, 2023
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : PM Modi Inaugurates New Parliament , New Parliament Building , PM Modi,