Navjot Singh Sidhu : नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के बीच कई दिनों से चली आ रही अंतर्कलह के बीच पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Punjab Congress President ) का अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने चार जनों को पार्टी का स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया है।
कांग्रेस पार्टी की और से संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को स्टेट वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाया गया है।
Hon'ble Congress President Smt. Sonia Gandhi has appointed Shri Navjot Singh Sidhu as the President of the Punjab Pradesh Congress Committee with immediate effect. The party appreciates the contributions of outgoing PCC President, Shri Sunil Jakhar. pic.twitter.com/2lviyzwMuV
— Congress (@INCIndia) July 18, 2021
कैप्टन खेमे में मायूसी
पंजाब में पार्टी में चल रही अतर्कलह पर विराम लगने के साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे में मायूसी के बादल छा गए। पार्टी अध्यक्ष (Navjot Singh Sidhu) से लेकर वर्किंग कमेटी में भी कैप्टन खेमे को दरकिनार कर दिया गया।
More News : Navjot Singh Sidhu, punjab congress, amarinder singh, navjot singh sidhu punjab chief, Punjab Congress President,