Modi Cabinet Expansion, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट (Modi Cabinet Expansion) का बुधवार को विस्तार हो गया। राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद ने 43 मंत्रियों को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई।
कैबिनेट विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को मध्यनजर रखते हुए तीन एससी वर्ग और तीन ओबीसी वर्ग, एक ब्राहमण वर्ग के मंत्रियों को जगह दी गई है। इसके साथ ही डाक्टर, अधिवक्ता, इंजिनियर, एमबीए सहित अनेक प्रोफेशल शामिल है।
कैबिनेट में नारायण राणे, डॉ विरेंद्र कुमार, भूपेंद्र यादव, पुरषोत्तम रुपाला, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 43 नेताओं को शामिल किया गया है। जिसमें 15 कैबिनेट व 28 राज्यमंत्री शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इत्यादि ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए ट्विट किया।
I congratulate all the colleagues who have taken oath today and wish them the very best for their ministerial tenure. We will continue working to fulfil aspirations of the people and build a strong and prosperous India. #Govt4Growth pic.twitter.com/AVz9vL77bO
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लिखा कि ‘‘मै आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं और उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हम लोगों की आकांक्षाआें को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्व भारत के निमार्ण के लिए काम करना जारी रखेंगे।’’
मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई।
मुझे विश्वास है कि @narendramodi जी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण निष्ठा व समपर्ण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। #Govt4Growth
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 7, 2021
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में आज शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
पूरी टीम एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में प्राण-पण से मोदीजी के दिशानिर्देशन में काम करेगी और #Govt4Growth की कसौटी पर खरी उतरेगी।
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) July 7, 2021
इन सांसदों ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ
(1) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(2) नारायण राणे
(3) डॉ विरेंद्र कुमार
(4) भूपेंद्र यादव
(5) पुरषोत्तम रुपाला
(6) सर्बानंद सोनोवाल
(7) पशुपति पारस
(8) जी किशन रेड्डी
(9) अनुराग ठाकुर
(10) अश्वनी वैष्णव
(11) रामचंद्र प्रताप सिंह
(12) किरण रिजिजू
(13) राजकुमार सिंह
(14) हरदीप सिंह पुरी
(15) मनसुख मंडाविया
(16) पंकज चौधरी
(17) अनुप्रिया पटेल
(18) सत्य पाल सिंह बघेल
(20) राजीव चंद्रशेखर
(21) शोभा करंदलजे
(22) भानु प्रताप वर्मा
(23) दर्शन विक्रम
(24) मीनाक्षी लेखी
(25) अनपूर्णा देवी
(26) ए नारायणस्वामी
(27) कौशल किशोर
(28) अजय भट्ट
(29) बीएल वर्मा
(30) अजय कुमार
(31) देवसिंह चौहान
(32) भगवंत खुबा
(33) कपिल मोरेश्वर पाटिल
(34) प्रतिमा भौमिक
(35) जॉन बारला
(36) एल मुरुगन
(37) निशीथ प्रमाणिक
(38) सुभाष सरकार
(39)भागवत किशनराव
(40) राजकुमार रंजन सिंह
(41) भारती प्रवीण पवार
(42) शांतनु ठाकुर
(43) डॉ मुंजापात्रा महेंद्रभाई
Modi Cabinet Expansion इससे पहले भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, मंत्रिपरिषद के निम्नलिखित सदस्यों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है : –
- डी.वी. सदानंद गौड़ा
- रविशंकर प्रसाद
- थावरचंद गहलोत
- रमेश पोखरियाल’निशंक’
- डॉ.हर्ष वर्धन
- प्रकाश जावडेकर
- संतोष कुमार गंगवार
- बाबुल सुप्रियो
- धोत्रे संजय शामराव
- रतन लाल कटारिया
- प्रताप चन्द्र सारंगी
- देबाश्री चौधरी
More News : Modi Cabinet Expansion, Narendra Modi, PM Modi, Full list of ministers in Narendra Modi’s government,